छिंदवाड़ा(सुशील सिंह परिहार)- वरिष्ठ नागरिक संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर स्थानीय रेल स्टेशन मास्टर को अध्यक्ष हरनाम सिंह भट्टी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में इतवारी से दोपहर 3.30 बजे छिंदवाड़ा के लिए छूटने वाली यात्री ट्रेन का समय बदलकर शाम 6 बजे करने, नागपुर से छिंदवाड़ा प्लेटफॉर्म पहुंचने वाली यात्री ट्रेन और आमला जाने वाली मेमू ट्रेन का समय एक जैसा अर्थात सुबह 11.45 बजे होने के कारण नागपुर ट्रेन के आगमन का समय सुबह 11.30 बजे या मेमू ट्रेन के छूटने के समय दोपहर 12.00 बजे करने,जबलपुर/चौरई यात्री ट्रेन अविलंब प्रारंभ करने,चारफाटक की समस्या का स्थाई हल निकालने,खजरी ओवरब्रिज के काम में तेजी लाकर शीघ्र पूर्ण करने,यात्रियों की सुविधा के लिए लंबी दूरी यथा मुंबई, अमृतसर, हरिद्वार इत्यादि की ओर जाने वाली यात्री ट्रेनें व्हाया छिंदवाड़ा होकर चलाने की माँग की गई है। माँगें पूरी न होने पर नागरिक संगठन द्वारा दिनाँक 26/5/22 दिन गुरुवार को स्थानीय रेल्वे परिसर में दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। आज ज्ञापन सौंपने वालों में हरनाम सिंह भट्टी,एन के साहू, आर एल मण्डराह,मधुकर दिधाते,एस पी सिवेतिया,देवेंद्र लांबा,जी एस ठाकुर,किशन मिगलानी,संजय महाजन,एल आर दौड़के,झाऊंलाल विश्वकर्मा,आर पी चौकसे, भगवंतराव सोनी, शिवशंकर शर्मा, दामोदर साहू,दीपक मिश्रा,आर एस वर्मा,ए पी दुबे, शंकर सूर्यवंशी, के के शर्मा,जी साहू,रमेश मोहने सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।
