छिंदवाड़ा(सुशील सिंह परिहार)- छोटी बाजार की समस्त संस्थाओं में तन मन एवं धन से सहयोग करने एवं समाज सुधार के लिए किए गए सार्थक कार्यों के कारण स्थानीय श्री रामलीला रंगमंच, छोटी बाजार में स्वर्गीय जयशंकर साहू को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगो ने बताया कि स्वर्गीय जयशंकर साहू श्री रामलीला मंडल के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, इसके साथ ही उनका योगदान प्रत्येक धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में था। उनका संरक्षण सदैव छोटी बाजार की सभी संस्थाओं को मिला। उन्होंने समाजसेवा के उद्देश्य को लेकर राजनीति की। उनकी विनम्र भाषा, सादा पहनावा, उच्च स्तरीय विचार एवं समाज के लिए संघर्ष करने की शक्ति सभी के लिए प्रेरणादाई है। उपस्थित जनों ने सामूहिक रूप से शोक संवेदनाएं प्रकट की एवं अल्प मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राजू चरनागर, सतीश दुबे लाला, विजय आनन्द दुबे, विजय झांझरी, अरविंद राजपूत, राजेंद्र आचार्य, रोहित द्विवेदी बंटी, सन्तोष सोनी,सुशील सोनी, तरुण जैन, सन्तोष सोनी, भोला सोनी, अनिल सेठिया, राकेश चौरसिया, आशीष चौरसिया, मनोज चौरसिया, सुभाष साहू, रजत पांडे, टिंकल चरणागर, सावन जैन, श्रांत चंदेल, ऋषभ स्थापक, शिरीन आनन्द दुबे, सुमित विश्वकर्मा, समकित जैन, आकाश सोलंकी, गौरव सोनी, अरविंद सोनी, शेखर शर्मा सहित श्री रामलीला मंडल, श्री बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट भुजलिया उत्सव समिति, चोरागढ़ पंच कमेटी, बालाजी सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी-सदस्य एवं अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।