~आज का हिन्दू पंचांग ~
⛅दिनांक 16 मई 2022
⛅दिन – सोमवार
⛅विक्रम संवत – 2079
⛅शक संवत – 1944
⛅अयन – उत्तरायण
⛅ऋतु – ग्रीष्म
⛅मास – वैशाख
⛅पक्ष – शुक्ल
⛅तिथि – पूर्णिमा सुबह 09:43 तक तत्पश्चात प्रतिपदा
⛅नक्षत्र – विशाखा दोपहर 01:18 तक तत्पश्चात अनुराधा
⛅योग – वरियान सुबह 06:18 तक तत्पश्चात परिघ
⛅राहुकाल – सुबह 07:38 से 09:17 तक
⛅सूर्योदय – 05:58
⛅सूर्यास्त – 07:14
⛅दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
⛅ब्रह्म मुहूर्त- प्रातः 04:32 से 05:15 तक
⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12.14 से 12:57 तक
⛅व्रत पर्व विवरण- बुद्ध पूर्णिमा, चन्द्रग्रहण , वैशाख पूर्णिमा, वैशाख स्नान समाप्ति
⛅ विशेष – पूर्णिमा के दिन तुलसी पत्त्ता एवं बिल्वपत्र तोड़ना, तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।
(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
?चन्द्रग्रहण- 16 मई 2022?
?16 मई के दिन सोमवार को लगने वाला यह चंद्रग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा। भारतीय मानक समयानुसार इस बार ग्रहण का समय- प्रात: 07.02 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12:20 तक रहेगा । दिन होने के कारण यह चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। जिसमें सूतक अथवा ग्रहण के कोई भी नियम पालनीय नहीं होते हैं।
? इस ग्रहण को दक्षिण-पश्चिमी यूरोप, एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, प्रशांत महासागर, हिंद महासागर में देखा जा सकेगा । इस ग्रहण जहां दिखाई देगा, वहीं इस ग्रहण के नियम पालनीय हैं ।
– दृक पंचांग-
?पूज्य बापूजी ने पहले भी हमें बताया था कि ग्रहण के समय जप ध्यान करने से पुण्यलाभ होता है । इसलिए इस चन्द्र ग्रहण में सभी साधक भाई-बहनें अधिक से अधिक जप करें।
?वैशाखी पूनम?
? वैशाख मास की पूर्णिमा की कितनी महिमा है !! इस पूर्णिमा को जो गंगा में स्नान करता है , भगवत गीता और विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करता है उसको जो पुण्य होता है उसका वर्णन इस भूलोक और स्वर्गलोक में कोई नहीं कर सकता उतना पुण्य होता है | ये बात स्कन्द पुराण में लिखी हुई है | अगर कोई विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ न कर सके तो गुरु मंत्र की १० माला जादा कर ले अपने नियम से |
– श्री सुरेशानंदजी Haridwar 6th May’ 2012
?गर्मी की बीमारियों की जड़ें काटनेवाला है पेठा
?पका हुआ पेठा त्रिदोषशामक, विशेषत: पित्तशामक है | गर्मी से जो बीमारियाँ होती हैं यह उन सबकी जड़ें काटता है |
?पेठा थकान तो मिटाता है, साथ में नींद भी अच्छी लाता है | पका पेठा अमृत के समान है | पेठे के बीज भी बादाम के समान गुणकारी हैं |