मोहाली, प्रेस की ताकत ब्यूरो- 27 नवंबर 2021
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर अरविन्द केजरीवाल और दिल्ली के मुख्य मंत्री शनिवार को मोहाली में कच्चे अध्यापकों के धरने में शामिल हुए। इस मौके उन के साथ पार्टी के पंजाब प्रधान भगवंत मान समेत ओर भी सीनियर पार्टी नेता मौजूद रहे। अध्यापकों के धरने को संबोधन करते अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि कि चन्नी सरकार की तरफ से 36 हज़ार मुलाजिमों को पके करने के बोर्ड लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि सरकार सरासर झूठ बोल रही है।
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के कई स्कूल ऐसे हैं, जहाँ एक भी अध्यापक नहीं है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में पढ़ाई के नाम पर कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि अध्यापक उनको एक मौका दे। उन्होंने कहा कि यदि हम कुछ नहीं करते तो लोग उन को आगे वाली बार बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। हमारी सरकार आने पर हम ने सरकारी स्कूलों का माहौल बदल दिया।
पंजाब में उनकी सरकार आने पर अध्यापकों के सभी मसले हल किये जाएंगे और अध्यापकों को पक्का किया जायेगा। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अध्यापकों के सभी मसले उन्होंने हल किये और इस के बदले अध्यापकों ने विद्यार्थियों की पढ़ाई में सुधार लाया।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमारा सब से बड़ा मुद्दा शिक्षा का है। जिस भी सूबे में हम सरकार बनाऐंगे, सब से पहले वहाँ शिक्षा का स्तर ठीक करेंगे और उन्होंने कहा कि यदि अध्यापक दुखी रहेंगे तो जमात में पढा नहीं सकेंगे। दिल्ली के अध्यापकों को हम बाहर के मुल्कों में प्रशिक्षण करने के लिए भेजा है और उनकी सरकार आने पर पंजाब में अध्यापकों के हर तरह के मसले हल किये जाएंगे।