बल्लूआना, 3 जनवरी 2022, (प्रेस की ताकत ब्यूरो)-
पंजाब विधान सभा मतदान के मद्देनज़र शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल सोमवार को यहाँ पहुँचे। यहाँ से अकाली -बसपा गठजोड के सांझे उम्मीदवार हरदेव सिंह गोबिन्दगढ़ के हक में चयन प्रचार करते सुखबीर बादल ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बड़े ऐलान किये। सुखबीर बादल ने कहा कि इस समय पंजाब के सरकारी स्कूलों का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि अकाली दल की सरकार आने पर हर 25 हज़ार आबादी के अंदर 5000 बच्चों का बड़ा मेगा स्कूल बनाया जायेगा और 50 बच्चों के पीछे एक अध्यापक होगा।
सुखबीर बादल ने कहा कि आने वाली सरकार में कानून लाया जायेगा कि पंजाब के जितने भी सरकारी और निजी कालेज हैं, उन में सरकारी स्कूलों के पढ़े हुए गरीब बच्चों के लिए 33 प्रतिशत सीटों रखी जाएँ। उन्होंने कहा कि इन बच्चों की पढ़ाई का ख़र्च भी सरकार की तरफ से दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगले 5 सालों के अंदर गरीब घरों के बच्चों को डाक्टर, इंजीनियर बना कर दिखाऐंगे। सुखबीर बादल ने कहा कि सरकारी स्कूलों के पढ़े हुए बच्चों के लिए सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत राखवांकरन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि जो बच्चे ख़ुद का काम करना चाहते हैं, ऐसे बच्चों को पंजाब को -आपरेटिव बैंक से 5लाख रुपए का आधार ब्याज से कर्ज़ दिया जायेगा, जो कि काम चलने के 3साल बाद मोड़ना होगा। उन कहा कि इस तरह बच्चे अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे। जो बच्चे बाहर के मुल्कों में पढ़ना चाहते हैं, उन के लिए स्टूडैंट कार्ड स्कीम लाई जायेगी। इस के अंतर्गत जिस कालेज में बच्चो का दाख़िला होगा, उस कालेज को 10 लाख रुपया सरकार की तरफ से दिया जायेगा।
सुखबीर बादल ने प्याराे के लिए ऐलान करते हुए कहा कि जो महिलाओ के नीले कार्ड नहीं बने हैं, सरकार आने पर उन के नीले कार्ड सब से पहले बनाऐ जाएंगे। उन्होंने कहा कि नीला कार्ड धारक औरतें को हर महीने 2000 रुपया दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हर परिवार का 10 लाख रुपए तक का मैडीकल कार्ड बनाया जायेगा।
सुखबीर बादल ने कहा कि हर विधान सभा हलके में 5000 मकान गरीब लोगों को बना कर दिए जाएंगे। इस के साथ ही पंजाब के हर परिवार के लिए बिजली की 400 यूनिट माफ़ की जाएंगी।