छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- उच्च शिक्षा एवं उत्तम संस्कार के लिए ख्याति प्राप्त संत श्री आशारामजी गुरुकुल के विद्यार्थियों को जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने विशिष्टता का प्रमाण पत्र दिया । गत दिवस स्थानीय राज माता सिंधिया कन्या महाविद्यालय में “वास एकेडमी” द्वारा केरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया था । जिसमें जिले के मेधावी विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया था । कलेक्टर सौरभ सुमन ने सभी विद्यार्थियों को जरूरी टिप्स दिए । प्रतियोगी परीक्षाओं में कैसे अत्यधिक अंक अर्जित करें इसके लिए मार्गदर्शन किया । प्रमाण पत्र पाने वालों में गुरुकल के विवेक कुमार पिता रणजीत कुमार ( बिहार ) और अंकित सोलंकी पिता सालिकराम सोलंकी (छिंदवाड़ा) प्रमुख हैं। इस अवसर पर गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर ने बताया कि पूज्य बापूजी ने हमारी सनातन संस्कृति की प्राचीनतम गुरुकुल शिक्षा प्रणाली की नींव रखी , उसके परिणाम पूरी दुनिया देख रही है । आध्यात्मिक शिक्षा के अंतर्गत योग , ध्यान , प्रणायाम से विद्यार्थियों की सुषुप्त शक्तियां जाग्रत होती हैं । जिससे बच्चे स्वस्थ , निरोगी और मानसिक रूप से बहुत मजबूत होतें हैं। इसी वजह से जिले का नाम पूरे देश में रौशन हो रहा है। प्रमाण पत्र पाने वाले विद्यार्थियों को साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोईफोड़े , गुरुकुल प्रबंधक सुशील सिंह परिहार , छात्रावास प्रभारी विक्रम मगर , प्राचार्य श्रीमति वागीता दीदी , महिला समिति की सुमन डोईफोड़े , छाया सूर्यवंशी शकुंतला कराडे , योगिता पराडकर , विमल शेरके , आदि ने बधाई दी।