चंडीगड़, प्रेस की ताकत ब्यूरो- 19 नवंबर 2021
प्रधान मंत्री मोदी की तरफ से खेती कानून वापस लेने का ऐलान कर दिया गया है। किसानों की तरफ से अपनी इस बड़ी जीत पर ख़ुशी का इज़हार किया गया है, परन्तु किसानों का कहना है कि आंदोलन ख़त्म करन का फ़ैसला मीटिंग में कुछ बरकरार माँगों को ध्यान में रखते लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अब तक ऐम.ऐस.पी की माँग बरकरार है।
इस अच्छी ख़बर से हर वर्ग की तरफ से ख़ुशी का इज़हार किया जा रहा है।राजनीति भी सक्रिय हो गई है और राजनेताओं और किसानों के एक के बाद एक टवीट सामने आ रहे हैं।
पंजाब के खेल और शिक्षा मंत्री प्रगट सिंह ने भी टवीट करके किसानों को इस बड़ी जीत पर बधाई दी।उन्होंने किसानों की इस जीत को ऐतिहासिक जीत करार दिया।
I congratulate farmers of the whole country for the repeal of farm laws .It is a historic victory for their tenacious struggle .Farmers and people of Punjab, Haryana and UP who led the struggle will always have their names inscribed in history#VictoryForFarmers #FarmersProtest
— Pargat Singh (@PargatSOfficial) November 19, 2021
कांग्रेसी सांसद मनीष तिवाड़ी ने भी किसानों को बड़ी जीत की बधाई देते किसान मज़दूर एकता ज़िंदाबाद लिखकर टवीट किया।
STRUGGLE TRIUMPHS
ARROGANCE WILTS.
KISAN- MAZDOOR EKTA ZINDABAD.
LONG LIVE PUNJAB, PUNJABI &
PUNJABIYAT.
— Manish Tewari (@ManishTewari) November 19, 2021
कांग्रेस के अमृतसर से सांसद गुरजीत औजला ने खेती कानून रद्द करने के लिए प्रधान मंत्री नरिन्दर मोदी का धन्यवाद किया।
We welcome @PMOIndia @narendramodi decision to withdraw the farm laws introduced in 2020 on Guru Sahib's gurpurab. Thanks to PM sir and all involved in this decision. May Guru sahib grant wisdom to all of us to serve humanity.
— Gurjeet Singh Aujla (@GurjeetSAujla) November 19, 2021
कैप्टन अमरिन्दर ने किया पीऐम्म मोदी का धन्यवाद
पंजाब के पूर्व मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने भी टवीट करके प्रधान मंत्री नरिन्दर मोदी का धन्यवाद किया।उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार आगे भी किसानों के हित के लिए बड़ा फ़ैसला लेगी। उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव जी के पवित्र मौके पर हर पंजाबी की माँगों को मानने और 3 काले कानूनों को रद्द करने के लिए मैं पीऐम्म मोदी का धन्यवाद करता हैं। मुझे यकीन है कि केंद्र सरकार किसानी के विकास के लिए मिल कर काम करती रहेगी।
Great news! Thankful to PM @narendramodi ji for acceding to the demands of every punjabi & repealing the 3 black laws on the pious occasion of #GuruNanakJayanti. I am sure the central govt will continue to work in tandem for the development of Kisani! #NoFarmers_NoFood @AmitShah
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) November 19, 2021
पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू का भी टवीट आया और उन्होंने एक साल से डटे किसानों की बड़ी जीत करार दिया है।उन्होंने कहा है कि पंजाब में भी किसानों की भलाई के लिए बड़े कदम उठाए जाने चाहिएं।
Repealing of black laws a step in the right direction …. Satyagrah of Kisan morcha gets historic success…. You’re sacrifice has paid dividends…. Revival of farming in Punjab through a road map should be the top priority for the Pb govt ….accolades
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) November 19, 2021
पंजाब कांग्रेस के इंचार्ज हरीश चौधरी ने भी टवीट किया जिस में उन्होंने लिखा कि किसान जीते और अहंकार हारा।
किसान जीता
देश जीता
अहंकार हारा#KisanBill— Harish Chaudhary (@Barmer_Harish) November 19, 2021
पूर्व मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने खेती कानून रद्द होने को किसानों की जीत ही करार नहीं दिया बल्कि उन्होंने कहा पंजाब की तरक्की का रास्ता भी खुल गया है।
‘This has not only come as huge relief to farmers but has paved way for Punjab’s progress. I look forward to working closely with @BJP4India led centre for development of Kisans. I promise Punjab’s people I won’t rest till I wipe every tear from every single eye’: @capt_amarinder https://t.co/Ym2NUYBtPd
— Raveen Thukral (@Raveen64) November 19, 2021
किसान नेता राकेश टिकैत का भी टवीट आया, उन्होंने कहा कि आंदोलन उस दिन ही ख़त्म होगा जब संसद में इन खेती कानूनों को रद्द किया जायेगा। उन्होंने लिखा कि ऐम.ऐस.पी साथ-साथ दूसरे मुद्दों पर भी चर्चा अभी बाकी है।
आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा ।
सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें : @RakeshTikaitBKU#FarmersProtest
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) November 19, 2021
अरविन्द केजरीवाल का टवीट
दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी किसानों को बधाई दी और आंदोलन दौरान शहीद हुए 700 से ज़्यादा किसानों को श्रद्धाँजलि दी और कहा कि आज प्रकाश पर्व वाले दिन कितनी बड़ी अच्छी ख़बर मिली है। 700 से अधिक किसान शहीद हो गए। उन की शहादत अमर रहेगी। आने वाली पीढ़ीयें याद रखेंगी कि कैसे इस देश के किसानों ने खेती और किसानी को बचाने के लिए अपनी, जानें वार दीं। मैं अपने देश के किसानों को सलाम करता हैं।
आज प्रकाश दिवस के दिन कितनी बड़ी ख़ुशख़बरी मिली। तीनों क़ानून रद्द। 700 से ज़्यादा किसान शहीद हो गए। उनकी शहादत अमर रहेगी। आने वाली पीढ़ियाँ याद रखेंगी कि किस तरह इस देश के किसानों ने अपनी जान की बाज़ी लगाकर किसानी और किसानों को बचाया था। मेरे देश के किसानों को मेरा नमन
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 19, 2021
कांग्रेस के पूर्व प्रधान राहुल गांधी ने किसानों को जीत की मुबारकबाद देते कहा कि किसानों के सत्याग्रह आगे अहंकार हार गया।
देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया।
अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो!जय हिंद, जय हिंद का किसान!#FarmersProtest https://t.co/enrWm6f3Sq
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 19, 2021
पंजाब विधान सभा में अपनी स्थापना बनाने के लिए भाजपा की तरफ से हर हथकंडा अपनाया जा रहा है। जिसके चलते खेती कानून रद्द करन का ऐलान किया गया है। करतारपुर साहब का रास्ता खोला जाना भी उन में से एक है। संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से ऐलान किस तरफ गया है कि लिखित भरोके बाद ही आंदोलन ख़त्म किया जायेगा। प्रधान मंत्री नरिन्दर मोदी ने शुक्रवार को देश को संबोधित करते हुए तीनों ही खेती कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया। प्रधान मंत्री ने किसानों और देशवासियें से मुआफी भी मांगी और कहा कि शायद हमारी तपस्या में ही कोई कमी रही होगी कि हम किसानों समझा नहीं सके।
खेती कानून रद्द होने को ले कर सुखजिन्दर रंधावा का टवीट
सुखजिन्दर रंधावा ने ट्वीट क्र कहा है कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व मौकेंद्र सरकार की तरफ से काले कानून रद्द करने के फ़ैसले का स्वागत करते हैं। यह जीत हमारे संघरश कर रहे किसानों की जीत है। मैं अपने शहीद किसानों को भी कोटी -कोटी प्रणाम करता हूँ,जिन की वजह से आज पंजाब को जीत प्राप्त हुई।