पटियाला, प्रेस की ताकत ब्यूरो- 1 दिसंबर 2021
शहर के मेयर संजीव शर्मा बिट्टू को जनरल हाऊस में निरस्त करने के मामले में हाई कोर्ट ने आगे वाली पेशी 8 दिसंबर को तय की है। पहली पेशी दौरान मेयर संजीव शरमा बिट्टू ख़ुद अदालत में पहुँचे और नगर निगम की तरफ से सरकारी वकील उपस्थित हुए। नगर निगम के वकील की तरफ से इस मामले सम्बन्धित सरकार की तरफ से कोई पत्र जारी न होने की बात कही गई, जिस पर अदालत ने सोमवार को अगली सुनवाई तय की है।
Read More – केजरीवाल सरकार का बड़ा फ़ैसला, दिल्ली में 8रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल
ज़िक्रयोग्य है कि 25 नवंबर से निरस्त चल रहे संजीव शर्मा बिट्टू ने इस कार्यवाही को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में पटीशन दी है। बिट्टू ने वकील आत्मा राम के द्वारा अपनी निलंबन की कार्यवाही को चुनौती दी है। बताने योग्य है कि 25 नवंबर को पटियाला नगर निगम की मीटिंग में अविश्वास संकल्प पेश किया गया था। इस में बिट्टू के पक्ष में 25 वोट पड़ीं थीं और उन के विरुद्ध 36 वोट थे।