छिंदवाड़ा(सुशील सिंह परिहार)- दिनांक 3 सितंबर 2023 को श्री गोपाल दास जी अग्रवाल, पूर्व विधायक गोंदिया के कर कमलों से आश्रम परिसर के सामने गट्टू करण कार्य की आधारशिला रखी गई थी।उक्त कार्य माह जनवरी 2024 को संपन्न होने पर आश्रम एवं समिति की ओर से श्री गोपाल दास जी अग्रवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया जाता है।श्री गोपाल दास जी अग्रवाल* के द्वारा गुरुकुल में बांध काम के लिए 10 लाख की निधि एवं आश्रम परिसर के सामने गट्टू करण कार्य के लिए 10 लाख की निधि स्वीकृत की गई थी, जिसमें से गट्टू करण का कार्य पूरा पूर्ण हो चुका है एवं अन्य कार्य भी जल्द ही प्रारंभ होने की अभिलाषा है।संत श्री आशाराम जी आश्रम एवं गुरुकुल समिति के सभी सदस्य श्री शंकर लाल जी अग्रवाल, श्री चोइथराम गोपलानी जी, श्री भगत ठकरानी जी, श्री गोपी वरदानी, श्री संतोष डोडानी, श्री पप्पू मलकानी, श्री प्रताप गोपलानी, श्री प्रदीप चामट, श्री रीता संजय गोपलानी, आश्रम संचालक श्री पंकज भाई, गुरुकुल संचालिका नीता बहन एवं अन्य सभी साधकों की ओर से *श्री गोपाल दास जी अग्रवाल के उज्जवल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना ईश्वर के चरणों में करते हैं।
उक्त कार्य के लिए गुरुकुल समिति सचिव श्री विनोद ( गुड्डू ) चांदवानी जी का विशेष योगदान रहा है ।आश्रम श्री धीरज जेठानी एवं श्री सोनू रहंगडाले को भी धन्यवाद ज्ञापित करता है।तथा सभी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोगियों को भी धन्यवाद ज्ञापित करता है