चंडीगढ़, 12 अगस्त – हरियाणा के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आगामी 10 सितम्बर तक पोषण जागृति माह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभाग द्वारा
विभिन्न गतिविधियां जैसे कि पोषण सेमिनार, बोली, मेहंदी, योगा, पौष्टिक थाली, मिलेट आधारित व्यंजन प्रतियोगिता, शपथ समारोह इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए विभाग की आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अमनीत पी. कुमार ने बताया कि पोषण जागृति माह के बारे में सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, पोषण अभियान के कार्मिक तथा सुपरवाईजरस को दिशा -निर्देश दिए गए हैं कि इस माह के दौरान जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करें।
विभाग की निदेशक श्रीमती मोनिका मलिक ने बताया कि हरियाणा राज्य पोषण माह के अलावा राज्य स्तरीय जागृति माह का आयोजन करता है ताकि बड़े स्तर पर जन आन्दोलन करके गतिविधिओं का आयोजन किया जा सके। इस वर्ष 8 अगस्त 2024 से 10 सितम्बर 2024 तक के बीच पोषण जागृति माह मनाया जा रहा है। इस माह में स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा, पारंपरिक भोजन को बढ़ाना देने के लिए व्यंजन प्रतियोगिता, सफाई व वृक्षारोपण अभियान (एक पेड़ मेरी माँ के नाम), आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए सांस्कृतिक व् खेल सप्ताह तथा दिव्यांग बच्चों की पहचान करके प्रत्येक सप्ताह विभिन्न जागरुकता गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी। पोषण जागृति माह को सभी विभागों के समन्वय से पूरे राज्य में अभियान के रूप में चलाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इसी माह दिव्यांग बच्चों के लिए जांच शिविर लगाये जायेगे तथा उनके अभिभावकों को उनकी जरूरतों के बारे में परामर्श दिया जायेगा। इस दौरान आंगनवाडी कार्यकर्ता होम विजिट के दौरान विशेष परामर्श सत्रों का आयोजन करेंगी जिसमें बच्चों को दिए जाने वाले पौष्टिक आहार, देखभाल व् पोषण के बारे में माताओं को परामर्श दिया जायेगा। पूरे माह आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरुस्कृत करने का भी प्रावधान किया गया है।