अदाणी ग्रुप के चैयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने आज टीचर्स डे के मौके पर मुंबई के जय हिंद कॉलेज के एक इवेंट में शामिल हुए. इस मौके पर गौतम अदाणी ने अपनी कामयाबी से जुड़े अनुभवों को साझा किया. इस स्पीच में गौतम अदाणी ने कहा कि “सफलता उन्हीं को मिलती है, जो सीमाओं को तोड़ने का साहस रखते हैं. मैंने 16 साल की उम्र में पहली बार सीमा तोड़ी थी, जब मैंने अहमदाबाद की पढ़ाई छोड़ मुंबई का रुख किया. लोग आज भी मुझसे पूछते हैं कि मैंने अहमदाबाद किसलिए छोड़ा? मेरे लिए मुंबई सिर्फ एक शहर नहीं, बल्कि मेरे कारोबार का ट्रेनिंग सेंटर बना. मैंने यहां बड़ी सोच रखना सीखा.” गौतम अदाणी ने अपने संबोधन में कारोबार और जीवन की चुनौतियों पर बात की.