स. ई.टी.ओ. ने कहा कि आज पेश किए गए बजट में जहाँ स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, उद्योग और रोजगार-उत्पत्ति पर विशेष ध्यान दिया गया है, वहीं समाज कल्याण योजनाओं के लिए भी बड़े पैमाने पर बजट का प्रबंध किया गया है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार के प्रयासों के चलते पंजाब स्टेट पावर कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (पी.एस.पी.सी.एल) के कार्यों में काफी सुधार हुआ है, जिसके चलते पी.एस.पी.सी.एल देश भर में राज्य सरकारों द्वारा चलायी जा रही बिजली कंपनियों की सूचियों में अपनी रैंकिंग सुधार कर 7वें स्थान पर आ गई है। उन्होंने कहा कि इससे तकनीकी और व्यवसायिक नुकसान भी 11.26 से घटकर 10.26 हो गया है। उन्होंने कहा कि इन कोशिशों के चलते वित्तीय पैमाने पर प्रति यूनिट में 25 पैसे का लाभ हुआ है।
उन्होंने कहा कि इसी तरह पंजाब सरकार द्वारा 2718 किलोमीटर योजनाबद्ध सड़कों और नए संपर्क मार्गों और अन्य के निर्माण और अपग्रेडेशन के लिए 855 करोड़ रुपए रखे गए हैं। इसके अलावा नए पुलों के निर्माण के लिए 151 करोड़ रुपए रखे गए हैं। मुख्य बुनियादी ढांचे के अपग्रेडेशन के अंतर्गत 200 किलोमीटर सड़कों के अपग्रेडेशन और सेतु बंधन के अंतर्गत 3 पुलों के निर्माण के लिए 190 करोड़ रुपए रखे गए हैं।