छिंदवाड़ा. ( भगवानदीन साहू ) -भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध मे सैनिकों और देशवासियों की सुरक्षा हेतु सन्त श्री आशारामजी आश्रम लिंगा में इन दिनों भगवान नरसिंह और महामृत्युंजय मंत्र का जप अनुष्ठान जारी है । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई और मीडिया प्रभारी भगवानदीन साहू ने बताया कि पूज्य बापूजी को जैसे ही 9 मई को भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के आतंकवादी कैम्पों पर सर्जिकल स्ट्राइक ( ऑपरेशन सिंदूर ) के बारे ने जानकारी मिली सभी देशवासियों और सैनिकों के सुरक्षा हेतु भगवान नृसिंह मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र जप करने के लिए आदेशित किया । देश भर के 550 आश्रम और करोड़ो करोड़ो साधक इस सेवा में जुट गए । लिंगा आश्रम में भी सैकड़ों साधको ने एकत्रित होकर सैनिकों की रक्षा हेतु मंत्र जप और अनुष्ठान किये । युद्ध हर समस्या का हल नहीं है । फिर भी आत्म सम्मान देश की रक्षा और दुष्ट आत्माओं के विनाश हेतु आवश्यक भी है । पूज्य बापूजी सैनिकों से बहुत स्नेह रखते है । उनमें आत्मबल बढ़े, सुरक्षित रह कर देश सेवा में संलग्न रहे इसके लिए भी समय समय पर सेवा कार्य सम्पन्न होतें हैं। हर साधक सीमा पर युद्ध लड़ने तो जा नही सकता इसलिए जो सैनिक हमारी रक्षा हेतु लड़ रहे है उनके लिए ईश्वरीय आराधना तो कर ही सकते है । अमेरिका के व्हाइट हाउस से राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने कहा कि बहुत बड़े परमाणु संघर्ष को हमने रोका है नहीं तो लाखों लोग मारे जाते । परिस्थिति कुछ भी हो दोनों देशों के बीच युद्ध विराम पर सहमति हुई है और आज हम सब सन्त के मार्गदर्शन में सुरक्षित हैं । यह मंत्र शक्ति का ही प्रभाव है कि रूस – यूक्रेन और इजराइल – गाजापट्टी के युद्ध जैसा नुकसान नही हुआ । फिर भी देश के सैनिकों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति को साधुवाद । जिन्होंने दुश्मन देश के समस्त आतंकवादी कैम्प को खत्म कर दिया । मंत्र जप अनुष्ठान सेवा में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , सुभाष इंगले , बबलू सूरज प्रसाद माहोरे , अशोक कराडे , नारायण ताम्रकार , भपेश पहाड़े ,ओमप्रकाश डहेरिया , अश्विन पटेल , रामराव लोखंडे , विलास घोंगे , सुधा ताम्रकार , ललिता घोंगे , प्रीति सोनारे , रुपाली इंगले आदि ने सेवाएं दी ।