छिंदवाड़ा.(भगवानदीन साहू)- शक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी गुरुकुल में जिले के 254 एकल विद्यालयों के वनवासी विद्यार्थियों की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई । जो ” खेलेगा भारत – खिलेगा भारत ” ( अभ्युदय यूथ क्लब ) द्वारा आयोजित की गई थी । जिसमें जिले के दूर दराज के आदिवासी अंचलों के सैकड़ो विद्यार्थियों ने भाग लिया । सभी छात्र छात्राओं ने दौड़ , कबड्डी , ऊंची कूद , योगा और कुश्ती जैसे खेलो में करतब दिखाए । प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय आने वाली टीमों को पुरस्कृत किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव , नगर पालिक निगम के महापौर विक्रम आहाके , विद्या भूमि पब्लिक स्कूल की संचालक डॉ. विजया यादव , एकल विद्यालयों के प्रभारी पुरुषोत्तम साहू , राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त विनोद तिवारी , नागरिक सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष अरुण कपूर , लायन्स आई अस्पताल के संचालक पूरण लाल राजलानी , वरिष्ठ पत्रकार गोविंद चौरसिया , जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष भरत घई , एकल विद्यालय अभियान के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख संजय मालवीय मुख्य रूप से उपस्थित रहे । श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा सभी विद्यार्थियों को 2 से 3 जोड़ी कपड़े , कम्बल , मिठाई भेट की गई तथा कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ आये सैकड़ों शिक्षकों के भी लिये भोजन प्रसाद की उचित व्यवस्था की गई थी । सभी मुख्य अतिथियों ने पूज्य बापूजी की श्री योग वेदांत सेवा समिति के सेवाकार्यों की जमकर सराहना की और सभी को बताया कि संस्था पूरे वर्ष आदिवासी , वनवासियों के अलावा बच्चे , युवा और बुजुर्गों की सेवा में अग्रणी हैं ।यह सर्वविदित है कि संस्था प्रतिवर्ष दीपावली पर्व के पूर्व 6 लाख से अधिक जरूरतमदो को जरूरत सामग्री भेट करती है , गर्मी में लाखों लोगों को निशुल्क छाछ पिलाती है , जिले के हजारों स्कूलों में गीता जयंती प्रतियोगिता का आयोजन , आद्यात्मिक ज्ञान प्रतियोगिता , तुलसी पूजन दिवस में लाखों लोग लाभांवित और मात्र पितृ पूजन दिवस पर जिले में 7 लाख से अधिक माता पिता का पूजन ऐसे अनगिनत सेवा कार्य वर्ष भर करती हैं। संस्था के दैवीय कार्य की चर्चा जिले सहित पूरे देश में होती हैं । इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालक दर्शना खट्टर , प्रबंधक डॉ. सुशील सिंह परिहार , प्राचार्या प्रिया सिंह , छात्रावास प्रभारी सोमनाथ पवार ने अपनी – अपनी सेवाएं दी ।