छिंदवाड़ा.( लिंगा )(भगवानदीन साहू)- श्री योग वेदांत सेवा समिति के साधकों ने आज सन्त श्री आशारामजी आश्रम लिंगा में पत्रकार राजेश करमेले के पूज्य पिताजी गोपीचंद पिता गणपत करमेले के परलोक गमन पर श्री मद भगवद गीता के 7 वें अध्याय का पाठ कर वैदिक रूप से तर्पण कर पुण्य अर्पण किया । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने बताया कि शास्त्रों में आता हैं कि जिनका शरीर छूट गया है उनके लिये तीसरा , तेरहवीं और गंगा पूजन का विधान है । किसी कारणवश यह सब ना कर पाएं हों तो श्री मद भगवदगीता जी के 7 वें अध्याय का पाठ कर पुण्य अर्पण करने का भी विधान है । इससे मोक्ष की प्राप्ति होती है । संस्था समय – समय पर जिले के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिकों के मोक्ष हेतु यह सेवा करती हैं। पूज्य गोपीचंद जी मूलतः गोनी बिछुआ के निवासी रहें हैं उनके परिवारजन अच्छे साधक हैं। संस्था से मधुर संबंध रहे । साथ ही शेषराव राउत पिता लक्ष्मण राउत निवासी शक्तिनगर जो अंकित राउत और अंचल राउत के पिता जी हैं और शिवजी साहू पिता बातू साहू निवासी बोरदेही जो सुखनन्दन सुरेश और खन्ना साहू के भाई हैं उनके लिए भी पाठ कर पुण्य अर्पण किया । 29 जनवरी को महाकुंभ प्रयागराज मेले की भगदड़ में लगभग 30 लोगो का शरीर छूट गया उनके मोक्ष हेतु भी तर्पण किया गया । इस अवसर पर साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन ,समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गोवर्धन मालवीय , कैलाश राउत , सुभाष इंगले , बबलू माहोरे , सुजीत सूर्यवंशी , शम्भूदयाल साहू , ओमी साहू , रामेश्वर करमेले , अशोक कराडे , नारायण ताम्रकार रुपाली इंगले ,छाया सूर्यवंशी ,आदि ने सेवाएं दी ।