छिंदवाड़ा (सुशील सिंह परिहार)- दिनांक 17 फरवरी 2024 से दिनांक 19 फरवरी 2024 तक संत श्री आशारामजी आश्रम गोंदिया में श्री नर्मदेश्वर महादेव शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बड़े ही साधनामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रथम दिवस शोभा यात्रा जलाधिवास अन्नाधिवास तथा दूसरे दिवस पुष्पाधिवास फलाधिवास शैय्याधिवास के साथ महाअभिषेक एवं हवन का भी आयोजन किया गया । तत्पश्चात कार्यक्रम के अंतिम दिन 19 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा एवं पूज्य गुरुदेव के माध्यम स्वास्थ्य एवं शीघ्र आगमन हेतु विशेष अभिषेक का आयोजन व महाआरती आयोजन किया गया । तत्पश्चात् कार्यक्रम के अंत में सभी साधकों ने महाप्रसाद भी प्राप्त किया। संत श्री आशारामजी आश्रम समिति की ओर से सभी सेवाधारी साधकों को धन्यवाद ज्ञापित किया जाता है एवं उनकी सेवा साधना ऐसे ही बढ़ती रहे यह गुरुदेव के चरणों में प्रार्थना करते हैं।