छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- बागेश्वर धाम के पुज्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी के सिमरिया ग्राम में सम्पन्न हुए ऐतिहासिक कार्यक्रम के दौरान श्री योग वेदांत सेवा समिति के साधकों ने संत श्री आशाराम जी आश्रम से प्रकाशित आध्यात्मिक साहित्य ऋषि प्रसाद ; जिसमें स्वस्थ , सुखी और सम्मानित जीवन जीने का वैदिक ज्ञान का समावेश है , निःशुल्क वितरण की। साहित्य की संख्या लगभग 57 हजार से अधिक है । इस साहित्य को अनगिनत लोग बड़े श्रद्धा भाव से अपने घर ले गए । इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी से उनके निवास स्थान पर सौजन्य भेंट कर आश्रम द्वारा संचालित सेवा कार्यों की जानकारी दी । जिसमें खजरी आश्रम में जैविक खेती , गौशाला जहाँ 850 से अधिक गाय निवासरत है जिसमे से 525 कत्ल खाने से बचाई गई पुलिस अभिरक्षा की गाय है , महिला आश्रम में महिलाओं के उत्थान हेतु भजन करो ,भोजन करो , दक्षिण पावो , योजना , लिंगा आश्रम में प्रतिमाह हजारों जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरण , गुरुकुल में आधुनिक शिक्षा के साथ आध्यत्मिक ज्ञान की शिक्षा प्रदान की जाती है इसी वजह से यहां देश विदेश के हजारों विद्यार्थी अध्ययन रत है तथा समिति द्वारा पूरे वर्षभर जनहित के सेवाकार्यों का जिक्र , जिसमें प्रतिवर्ष लाखों लोग लाभांवित होतें हैं से अवगत कराया । स्वामी जी को गौशाला आने के लिए आमंत्रित किया जिसे पंडित जी ने सहर्ष स्वीकार कर लिया । इस अवसर पर साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के जयराम भाई , गुरूकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , विशाल चवुत्रे , सुजीत सूर्यवंशी , दीपिन डोईफोड़े , सुरेश कराडे , धनाराम सनोडिया , जय सिंह परिहार , ओमप्रकाश डहेरिया , श्यामराव चरपे , टी.सी. पन्द्राम आदि ने अपनी अपनी सेवाएं दी ।