छिंदवाड़ा (भगवानदीन साहू)-. सन्त श्री आशारामजी आश्रम लिंगा में आज श्री योग वेदांत सेवा समिति के सैकड़ों साधकों ने मीडिया से जुड़े श्री जितेंद्र कुमार पिता हंसकुमार जयसवाल जी के मोक्ष हेतु श्रीमद भगवदगीता जी के 7 वें अध्याय का पाठ कर विधिवत तर्पण किया । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने बताया कि जितेंद्र कुमार जयसवाल जी का 1 जुलाई को परलोक गमन हो गया । उनके मोक्ष हेतु हम सभी ने आज श्री मद भगवदगीता के 7 वें अध्याय का वैदिक रूप से पाठ कर पुण्य अर्पण किया । शास्त्रों में आता है कि जिनका शरीर छूट गया है उनके लिए तीसरा , तेरहवीं और गंगा पूजन करने का विधान है । किसी कारणवश समय पर यह सब ना कर पाएं जो श्री मद भगवदगीता के 7 वें अध्याय का पाठ कर पुण्य अर्पण करने का भी विधान है । गंगा पूजन के साथ भी यह पाठ कर सकते हैं । श्री जितेंद्र जी वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र जयसवाल जी के भ्राता हैं और जितेंद्र जी के संस्था के साथ बहुत मधुर संबंध रहें हैं । समिति के सेवाकार्यों में मार्गदर्शन करते रहें हैं । समिति समय – समय पर शहर के प्रतिष्ठित लोग जिनका शरीर छूट गया है उनके लिए और सीमा पर देश की सेवा करते- करते शहीद हुए सैनिकों के लिए भी गीता पाठ की सेवा करती हैं । हाल ही में अहमदाबाद विमान दुर्घटना में दुर्घटनाग्रस्त हुए लगभग 330 लोगों के लिए भी श्री मद भगवदगीता के 7 वें अध्याय का पाठ कर उन सभी के मोक्ष की कामना की । श्री जितेंद्र जयसवाल जी बहुत ही हँसमुख और मिलनसार व्यक्तित्व की धनी थे उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की ।साथ ही बेतुल समिति के राजीव झा की छोटी बहन देवांगना झा चंडीगढ़ के परलोक गमन पर मोक्ष हेतु पाठ किया गया । इस अवसर पर साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , सुभाष इंगले , अशोक कराड़े , नारायण ताम्रकार , रामराव लोखंडे , बबलू माहोरे ,भूपेश पहाड़े ,महिला समिति की अध्यक्ष ललिता घोगें , प्रीति सोनारे , रूपाली इंगले , सुधा ताम्रकार विमल शेरके आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।