हाल में संपन्न हुए क्रिकेट विश्व कप के बाद पहले टी20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हरा दिया। रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेंद में भारत को जीत के लिए महज एक रन की जरूरत थी जो उसे नो बॉल के जरिये मिल गया। हालांकि इसी नो बॉल पर रिंकू सिंह ने छक्का जड़ दिया था, लेकिन उसे गिना नहीं गया। कप्तान सूर्य कुमार यादव ने 42 गेंदों पर 80 रन बनाए। मैच के अंत में रिंकू सिंह (22) और मुकेश कुमार (0) नाबाद रहे। इससे पूर्व पहले खेलते हुए जोस इंग्लिस के करियर के पहले शतक और स्टीव स्मिथ के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 208 रन बनाए। रविवार को भारत को हराकर एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल रहे इंग्लिस ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंद में आठ छक्कों और 11 चौकों से 110 रन की पारी खेली और अंतर्राष्ट्रीय करियर का अपना पहला शतक जड़ा।