चंडीगढ़, 27 अगस्त: हरियाणा में सवा चार वर्षों से अधिक समय तक भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में रहकर सत्ता का हिस्सा रही जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने अब विधानसभा चुनाव के लिए आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ एक समझौता किया है। इससे पहले, इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी चुनावी गठबंधन कर चुकी हैं। जजपा के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला तथा एएसपी के प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मंगलवार को नई दिल्ली में इस गठबंधन की घोषणा की। जजपा 70 सीटों पर और एएसपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस अवसर पर जजपा के प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा, वरिष्ठ नेता डॉ. केसी बांगड़, विधायक अमरजीत ढांडा सहित दोनों दलों के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर दोनों युवा नेताओं ने स्पष्ट किया कि वे मिलकर गरीबों, किसानों और कमेरों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करेंगे और जननायक चौधरी देवीलाल तथा मान्यवर कांशीराम के सपनों को साकार करने का प्रयास करेंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह गठबंधन 36 बिरादरी को एकजुट करने का कार्य करेगा, जिससे समाज के सभी वर्गों की आवाज को मजबूती मिलेगी।