आजकल शादीशुदा जीवन में पत्नियों का तांडव जारी है। आएदिन किसी न किसी पति की जान जाती हुई दिख रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक बड़ा अजब मामला सामने आया है। यहां किसी पति की जान तो नहीं ली गई है लेकिन पति इस डर में है कि उसकी पत्नी उसे जान से मार देगी। शख्स इतना घबराया हुआ है कि उसने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि उसे बचाया जाये। जानकारी के अनुसार पत्नी से अपनी जान बचाने को डरे इस शख्स का कहना है कि उसकी पत्नी रोज रात में नागिन बनकर उसे डराती है और जान से मारने को दौड़ती है। इस शख्स ने दावा किया है कि उसकी पत्नी रात में नागिन बन जाती है और उसे मारने पर तुली हुई है। शख्स ने अपनी शिकायत समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी को बताई है। वहीं शख्स का यह मामला सामने आने के बाद अब इसके बारे में ज़ोरों पर चर्चा हो रही है। वहीं शख्स की शिकायत पर पत्नी से पूछताक्ष की जा रही है। वहीं सोशल मीडिया पर यह मामला सामने आने के बाद भी लोग चौंक गए हैं। शख्स ने जिस तरह से यह दावा किया है कि पत्नी रात में नागिन बन जाती है, उस पर लोग तरह-तरह रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने कहा, ‘वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती है’, किसी ने कहा, ‘नागिन का डसा, फिर भी बच जाए! बीवी के डसे,से कौन, बचाये!’ वहीं कई लोग तो पत्नी के नागिन बनने के दावे पर शख्स को ही पागल बता रहे हैं।













