छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- परम् पूज्य संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा जिले भर के साधकों में सेवाओं का उत्साहवर्धन हो इस निमित्त माला पूजन और साधक सम्मेलनों का आयोजन जगह – जगह सम्पन्न हो रहें हैं ।ऋषि~प्रसाद सत साहित्य के जोन प्रभारी तुकाराम भाई के सानिध्य में कार्यक्रम किये जा रहे हैं। सभी साधकों को मंत्र जप और सेवा की महिमा से अवगत कराया जा रहा है । ऋषि~प्रसाद एक धार्मिक एवं आध्यात्मिक मासिक पत्रिका है जिसका जिले में 2 लाख से अधिक सर्कुलेशन है । जिसमें सुखी , स्वस्थ और सम्मानित जीवन जीने के सनातन संस्कृति के उदगार निहित हैं । समिति द्वारा पूरे वर्ष भर अनगिनत सेवा कार्य पूर्ण होते हैं । जिसमें दीपावली पर्व के भण्डारे , छाछ वितरण , पौधा रोपण , स्कूलों में आध्यत्मिक ज्ञान प्रतियोगिता , गीता जयंती , तुलसी पूजन ,अमावस्या पर प्रतिमाह जरूरतमंदों को भण्डारे , साध्वी बहनों के सत्संग , कीर्तन यात्रा , जिला जेल में प्रतिमाह सत्संग ,सैकड़ों गायों की सेवा , मातृ – पितृ पूजन दिवस ऐसे कई अनगिनत सेवायें हैं जो वर्ष भर प्रतिपादित होती हैं । साधक सम्मेलनो में वर्ष भर की सेवाओं की समीक्षा होती हैं और अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों इस पर विचार विमर्श किया जाता हैं । आगामी समय मे गीता जयंती प्रतियोगिता और तुलसी पूजन दिवस के बड़े आयोजन सम्पन्न होने हैं जिसका खाका तैयार किया जा रहा है । अभी तक परासिया , अमरवाड़ा , गांगीवाड़ा में हुए साधक सम्मेलनों में हजारों लोगों ने उपस्थित दर्ज की । इस दौरान ऋषि~प्रसाद की उत्कृष्ट सेवा करने वाले सेवाधारियों को भी सम्मानित किया जा रहा है । इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , जयसिंह परिहार , धनाराम सनोडिया , एम. आर. पराड़कर , सुजीत सूर्यवंशी , विनोद प्रजापति , शम्भूदयाल साहू , नरेंद्र वासियानी , तिलक सिंह पन्द्राम , सन्तोष साहू , ओमप्रकाश डहेरिया , अश्विन पटेल , राजेश नागले , लक्ष्मी प्रसाद डहेरिया , आदि ने सहयोग किया ।