छिंदवाड़ा(सुशील सिंह परिहार)- संत श्री आशारामजी आश्रम गोंदिया महाराष्ट्र में दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को शरद पूर्णिमा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अपर कलेक्टर श्री भैया साहेब जी बेहरे तथा भाजपा, शहर महामंत्री श्री विनोद (गुड्डू) चांदवानी जी उपस्थित रहे। साथ ही बड़ी संख्या में नगर वासी व साधकगणों ने भी इस पुण्यमय चांदनी किरणों का लाभ प्राप्त किया।
प्रातः पूज्य गुरुदेव के उत्तम स्वास्थ्य के हेतु हवन, श्री आशारामायण पाठ, श्री पादुका पूजन के बाद आरती तथा महाप्रसाद के साथ दिन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
एवं रात्रि में व्यास पीठ पूजन, भजन व भक्ति मय नृत्य के साथ चंद्रमा पर त्राटक व आरती के पश्चात् खीर की प्रसादी वितरित की गई।
विशेष : पूज्य गुरुदेव जी के पूर्व मार्गदर्शन अनुसार दमा रोग के इलाज हेतु दवाईयां भी बांटी गई।












