उरई(अमित कुमार)- श्री योग वेदांत सेवा समिति उरई के तत्वाधान में भव्य विद्यार्थी शिविर का आयोजन करसान स्थित संत श्री आसाराम जी आश्रम में आयोजित हुआ।
जिसमें विशेष रूप से ग्वालियर से पधारे पूज्य गुरुदेव के सत्पात्र शिष्य श्री विजय महाराज द्वारा विद्यार्थियों योगासन, प्राणायाम, ध्यान, याद शक्ति बढ़ाने के प्रयोग व जीवन उपयोगी युक्तियां सिखाई गई।
इसी क्रम में विद्यार्थियों को सनातन धर्म की महिमा व वैज्ञानिक तथ्यों से भी परिचित कराया।
समिति के अध्यक्ष श्री महेंद्र अग्रवाल जी ने बताया कि शिविर दो दिवसीय 14, और 15 जून को रहेगा जिसमें विद्यार्थियों को ठहरने व खाने पीने की व्यवस्था पूर्णतः निःशुल्क है
ADVERTISEMENT