नई दिल्ली, एजेंसी (प्रेस की ताकत ब्यूरो): नई दिल्ली से दोहा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के चलते कराची, पाकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया है। एयरलाइन के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को इस बात की जानकारी दी है। कि उसमें सवार एक यात्री की मौत हो गई है। एक बयान के मुताबिक, मेडिकल इमरजेंसी के चलते फ्लाइट 6E-1736 को डायवर्ट किया गया, लेकिन उसमें सवार एक यात्री की मौत हो गई। कि विमान दिल्ली से दोहा, कतर जा रहा था और उसे कराची, पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया था। एयरलाइन ने कहा कि वह अन्य यात्रियों के स्थानांतरण की व्यवस्था करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ काम कर रही है। साथ ही इंडिगो ने एक बयान में कहा कि यात्री की मौत की खबर से हमें गहरा दुख हुआ है और हमारी प्रार्थना और शुभकामनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं.