छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- परम् पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की कृपा पात्र शिष्या साध्वी रेखा बहन को उनके उत्कृष्ट सेवा कार्यो के कारण जनकपुर नेपाल की मंदिर समिति ने चांदी की फोटो भेंट देकर सम्मानित किया । सनद रहे कि साध्वी रेखा बहन अंतर्राष्ट्रीय स्तर की वक्ता हैं। पूरे देश भर में जगह – जगह उनके सत्संग आयोजन होते हैं । इसके अलावा विदेशों में भी इनके सत्संग की माँग है । साध्वी बहन पूज्य बापूजी के दैवीय सेवा कार्यों से आमजन मानस को अवगत करवा कर सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार करती हैं । पूरे देश में यह नाम जाना पहचाना है । पूरे देश के समस्त स्कूली पाठ्यक्रमो में श्री मद भगवदगीता और श्री रामायण का पाठ अनिवार्यता किये जाने की सफल सेवा कर चुकी हैं ।2013 से जिले में पूज्य श्री की रिहाई को लेकर सैकड़ों आंदोलन और धरना प्रदर्शन हुए सभी की अगुवाई कर चुकी हैं साथ ही जिले भर की धार्मिक एव सामाजिक संगठनों के आंदोलनो में भी सक्रिय भूमिका रही है। जिले के सांसद विवेक बंटी साहू एवं तत्कालीन जिला कलेक्टर सौरभ सुमन और मनोज पुष्प भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं । दिनांक 02 जनवरी 2025 को इनका नेपाल के जनकपुर में सत्संग कार्यक्रम था वहां हजारों लोगों ने पूज्य बापूजी द्वारा प्रेरित तुलसी पूजन और मातृ पितृ पूजन दिवस भी किया । नेपाल की श्री योग वेदांत सेवा समिति और जनकपुर मंदिर समिति ने उन्हें सम्मानित किया । यह आयोजन बिहार राज्य के आश्रमों के प्रभारी नरेंद्र ब्रह्मचारी महंत जी और संदीप कुशवाहा ने यह कार्यक्रम आयोजित किया था। साध्वी रेखा बहन देश की संस्था की ऐसी प्रथम वक्ता है जिसका अंतराष्ट्रीय मंच पर सम्मान किया गया ।इस ऐतिहासिक पल पर समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , लिंगा आश्रम की संचालिका साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , तेली पिछड़ा वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष भगवानदीन साहू , कुंबी समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति सुभाष इंगले , जिला पंचायत की सदस्य ललिता विलास घोगें , सुजीत सूर्यवंशी , अशोक कराड़े , अशोक मोरे , नारायण ताम्रकार , कैलाश राउत , गोवर्धन मालवीय , बबलू माहोरे , आई. टी. सेल के प्रभारी भूपेश पहाड़े , आशा इंगले, छाया सूर्यवंशी , रुपाली इंगले , अमेरिका से लिंगा आश्रम आई वैशाली भुसारे , सौसर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय चौरे ने शुभकामनाएं दी ।