उरई( अमित कुमार)- परम पूज्य संत श्री आसाराम जी आश्रम उरई में श्री योग वेदांत सेवा समिति के द्वारा दो दिवसीय विद्यार्थी शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसमें विद्यार्थियों को योग ध्यान व खेलकूद आदि के माध्यम से शारीरिक मानसिक शक्तियों का विकाश और सनातन संस्कार जागृत करना है। शिविर सुबह 7 बजे से श्याम 6 बजे तक 14 और 15 जून शनिवार और रविवार को रहेगा। विद्यार्थियों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था निशुल्क श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा रहेगी। समिति के अध्यक्ष श्री महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि शिविर का आयोजन ग्वालियर से पधारे श्री विजय महाराज के सान्निध्य में आयोजित होगा जिसमें जिले भर से विद्यार्थी भाग लेंगे।
ADVERTISEMENT